holi.....
इसबार की होली बंगाल में मनाने का मौका मिला..... बाकि सब जगह से यह हटके हैं........रस्ते-रस्ते गुलाल-अबीर और रंग....... मुझे मेरे मोहल्ले में घुसते ही वहाँ के बच्हो ने रंग की पिचकारी से हमला बोल दिया......और एक बात जो मुझे बहुत अच्छी लगी वह थी बच्चों की फेरी ...गाते-बजाते अबीर रंग उराते लोगों को देख कर सच में लगता था की यह ही हैं -बसंत-ओ-उत्सव .......यह परम्परा शांतिनेकेतन से शुरू हुआ हैं और लगभग बंगाल के हर हिस्से पर यह ऐसे ही मनाया जाता हैं.....नीचे कुछ तस्वीरें हैं जो की मोहल्ले के बच्चों द्वारा निकाली गयी फेरी का हैं........
Tuesday, March 25, 2008
Thursday, March 06, 2008
Subscribe to:
Posts (Atom)